उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून से खबर सामने आयी है। जहां बल्लूपुर रोड स्थित एक होटल में आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से अचानक आग लग गई है। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वही, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की वजह सड़क से गुजर रही एक बारात में की जा रही आतिशबाजी की चिंगारी रही, जो होटल की ऊपरी मंज़िल में जाकर गिरी और देखते ही देखते आग फैल गई।
हालांकि दमकल कर्मियों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग में होटल मालिक के मुताबिक आग की चपेट में आने से ऊपरी मंज़िल में लाखों का नुकसान हुआ है।
जिसका आकलन अभी पूरी तरह से नही हो सका है उधर अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है आग पर काबू पा लिया गया है।