Uttarnari header

uttarnari

पहलगाम की आतंकी घटना के मद्देनजर चारधाम यात्रा को लेकर और कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था: CM धामी

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को शासकीय आवास पर बैठक के दौरान अधिकारियों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा तय समय अर्थात 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील की है कि आपके आसपास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत ही नजदीकी थाना का सूचित करें। इसके अलावा उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने हेतु टोल फ्री नंबर जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Comments