Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी, गैंग के दो ईनामी सदस्य हरियाणा से गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


भाबर क्षेत्र के ग्राम मवाकोट कोटद्वार निवासी नम्बर सिंह नेगी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे टावर लगाने के नाम पर 8 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बैंक खातों की डिटेल व अन्य जांच करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि एक गैंग मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है तथा हिसार हरियाणा से संचालित हो रहा है।

गैंग के दो सदस्य जिला हिसार हरियाणा निवासी भूपेन्द्र पुत्र राम चन्द्र व छोटू पुत्र हंसराज के द्वारा मनबर सिहं से ठगी किया जाना प्रकाश में आया। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम को तत्काल  हरियाणा भेजा गया और उनके ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई, लेकिन दोनों अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे तथा गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पांच-पांच रूपये का ईनाम घोषित किए जाने पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से दोनों अभियुक्तों को हिसार हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। जांच करने पर पाया गया कि इन अभियुक्तों द्वारा फर्जी आईडी से अलग-अलग बैंको में करीब 20 से अधिक खाते खुलवाये गये हैं तथा फर्जी आईडी पर सिम लेकर खातों से लिंक किया गया है। इन अभियुक्तों द्वारा लोगों को कॉल कर उन्हें लालच देकर अपने झांसे में लेकर मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की जाती हैं। भूपेन्द्र से विभिन्न बैंकों के खाता नम्बरों की लिस्ट, विभिन्न योजनाओं का विवरण जिनके आधार पर लोगों से ठगी की जाती थी, 2 आधार कार्ड,

आईवी 5 बैंक जमा पर्चियां और छोटू से 3 मोबाईल फोन एवं 6 सिम कार्ड जिनमें से 4 सिम कार्ड फर्जी आईडी पर लिये गये है। एक एटीएम कार्ड व 50,000 रुपये नगद बरामद किए गए। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, आरक्षी रविन्द्र भट्ट, अमरजीत सिंह साईबर सेल व हरीश सीआईयू शामिल थे।

Comments