Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 16.04.2025 को स्थानीय निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0 113 /2025, धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

पुलिस टीम व विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही, ठोस साक्ष्यों का संकलन,सीसीटीवी कैमरा की जांच कर तकनीकी सहायता से कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए अथक प्रयासों से उक्त प्रकरण में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त प्रदीप गिरी निवासी- सहारनपुर, को दिनांक 17.04.2025 को चुलकाना, पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

उक्त अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments