उत्तर नारी डेस्क
साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
आवेदिका नेहा शर्मा निवासी-गुमखाल द्वारा साइबर सैल कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि वह अपने पति के खाते में तीन लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर रही थी किन्तु खाता संख्या गलत भरने से 3,00,000/- रुपये की धनराशी किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में स्थानान्तरित हो गयी है जिसकी मुझे कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है जिस पर आवेदिका काफी परेशान होकर साइबर सैल कोटद्वार पहुंची।
साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदाक द्वारा गलत खाते ट्रांसफर की गयी कुल 3,00,000/- रूपये की धनराशि आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है। पुलिस टीम द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही पर आवेदिका द्वारा साइबर सैल कोटद्वार का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-:अपील:-
1- किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
2- किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
3- अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
4- अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
5- जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।