उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हर क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं का दबदबा है।
इसी क्रम में अब ख़बर खटीमा से सामने आयी है। जहां चकरपुर पचौरिया निवासी मेघा उपराड़ी ने SSC CGL परीक्षा 2024 पास कर सेल टैक्स विभाग में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
आपको बता दें, मेघा ने प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, चकरपुर से प्राप्त की, फिर कक्षा 8 तक कन्या पाठशाला और कक्षा 9 से 12 तक टेफोर्ड पब्लिक स्कूल, चकरपुर में अध्ययन किया। उच्च शिक्षा में उन्होंने एमएससी तक की डिग्री प्राप्त की और फिर एसएससी सीजीएल परीक्षा की कठिन प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मेघा के पिता किशन सिंह उपराड़ी कृषक हैं, जबकि उनकी माता रेखा देवी गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।