उत्तर नारी डेस्क
युवाओं के मस्तिष्क से सोशल मीडिया का बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा...अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आए दिन जोखिम भरे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वाहवाही लूटने का दौर लगातार जारी है पर ये कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है। इसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता।
इसी क्रम में अब रील बनाने के चक्कर में उत्तरकाशी मणिकर्णिका घाट पर गंगा नदी में एक युवती बह गयी है। जानकरी अनुसार, उत्तरकाशी घूमने आई नेपाल मूल की महिला उत्तरकाशी के मर्णिकाघाट में भागीरथी नदी में रील्स बनाने के चक्कर में बह गई।
बताया जा रहा है कि रील बनाने के चक्कर में युवती की नदी में बह जाने से डूबकर मौत हो गई, गंगा घाट किनारे रील बनाते समय युवती का पैर फिसला और युवती नदी की तेज धार में बह गई, जिस कारण हादसे में युवती की जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला नदी किनारे खतरनाक जगह पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते, वह नदी की तेज़ धारा में बह चुकी थी।
वहीं, सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया।
हालांकि, महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है। प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक नदी किनारे या जोखिम भरे क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता बरतें।
सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।