Uttarnari header

uttarnari

अब आसान नही नशा बेचकर कमाए पैसों से महल बनाना, N.C.B. ने सिखाए अवैध संपत्ति जब्त करने के गुर

उत्तर नारी डेस्क 

21 अप्रैल से जनपद हरिद्वार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मोजूदगी में औपचारिक तौर पर समापन किया गया।

शिविर समापन के दौरान डोबाल द्वारा एसपी विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण दे रही टीम के सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित करने की आशा व्यक्ति की गई ताकी नशा तस्करों को सजा दिलाने एवं उनकी नशा बेचकर कमाई गई संपत्ति को जब्त करने कार्यवाही सही तरीके से धरातल पर लागू हो।

प्रशिक्षण शिविर में N.C.B. टीम द्वारा जनपद के अलग-अलग थानों से सम्मिलित हुए विवेचकों को बरामदगी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, जुटाए जाने वाले वैज्ञानिक/ भौतिक साक्ष्य एवं उन्हे कोर्ट में पेश किए जाने के तरीके के साथ ही नशा तस्करों के विरुद्ध गुंडा/ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए नशा बेचकर कमाई गई चल-अचल संपत्ति के जब्तीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। उक्त प्रशिक्षण में उपनिरीक्षक स्तर से लेकर पुलिस अधीक्षक रेंक के जनपद के लगभग 100 पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

समापन कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मैहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित जनपद में नियुक्त अन्य पुलिस ऑफिसर्स एवं N.C.B. टीम के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Comments