उत्तर नारी डेस्क
भारत सरकार ने उत्तराखण्ड के रियर एडमिरल ओम प्रकाश सिंह राणा एवीएसएम, वीएसएम (से.नि.) को भारत सरकार में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से गठित विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (उद्योग-II) सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह समिति देश की आधारभूत संरचना और विकास परियोजनाओं के पर्यावरणीय प्रभाव का मूल्यांकन कर इस काम में अहम भूमिका निभाएगी।
बता दें, एडमिरल राणा रूद्रप्रयाग जिले के ग्राम पिल्लू गांव के निवासी हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव से और स्नातकोत्तर (MSc) गणित, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर से किया। 1981 में उन्होंने नौ-सेना में कमीशन प्राप्त किया। नौ-सेना में 36 सालों तक अपनी बहुमूल्य सेवाएं देकर ‘डायरेक्टर जनरल नौ-सेना आयुध निरीक्षण’ के पद से 2017 में सेवानिवृत्त हुए। विशिष्ट सेवाओं के लिए एडमिरल राणा को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा ‘अति विशिष्ट सेवा मेडल’ और ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ से भी सम्मानित किया गया है। सेवानिवृत्ति के बाद राणा ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के अतिआधुनिक ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन कारखाने को स्थापित करने में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया।