उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 20.04.2025 को वादी इन्द्रमोहन, निवासी कण्डोलिया द्वारा कोतवाली पौड़ी में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के बृजमेडिकल कण्डोलिया रोड का ताला तोडकर व पास की दुकान ज्योति आप्टिकल का ताला तोड़कर दुकान से कुछ नगदी चोरी कर दिया है साथ ही प्रेम सिंह चौहान निवासी- डी0आर0डी0ए कॉलोनी पौडी द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात द्वारा उसकी मोटर साइकिल (वाहन सं0 -UK12C 8246) को चोरी कर दिया गया है। उक्त वादीगणों की शिकायत के आधार पर कोतवाली पौड़ी में क्रमशः मु0अ0सं0- 17/2025 धारा 305(ए)/331(4) बी0एन0एस व मु0अ0स0-18/2025,धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल से देवप्रयाग ऋषिकेश की ओर जाते दिखाई दे रहे थे लेकिन मुंह पर मास्क होने और चेहरा स्पष्ट न होने के कारण अनुमान लगाना कठिन हो रहा था पुलिस द्वारा और छानबीन की गई तो पता चला कि जिस मोटरसाइकिल से संदिग्ध जा रहे हैं वह भी इन्होंने पौड़ी से चोरी की है तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा करीब 250 सीसीटीवी कैमरे खंगालने तथा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी जुटायी गई।
पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों, कुशल पतारसी सुरागरसी व सीसीटीवी कैमरों की जांच कर तकनीकी सहायता से उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 व्यक्तियों सोनू रावत,धीरज व तबरेज को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया।