उत्तर नारी डेस्क
फायर यूनिट पौड़ी द्वारा वर्तमान में चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह-2025 के अवसर पर स्कूलों कॉलेजों, प्रतिष्ठानों व आमजन के बीच में जाकर लगातार फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी फायर यूनिट थलीसैंण के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर थलीसैंण बाजार में फायर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इसके साथ ही फायर यूनिट श्रीनगर द्वारा श्रीनगर में जिला सहकारी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडियन ओवर सीज बैंक श्रीनगर में जाकर बैंकों में रखे प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों का सेफ्टी निरीक्षण करने के साथ ही बैंक स्टॉफ को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी एवं अग्निशमन यंत्रों के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।
फायर यूनिट टीम द्वारा बैंक कर्मियों व आमजन को आगजनी की घटनाओं जैसे घरेलू LPG सिलेंडर की आग, बिजली की आग,जंगल की आग या अन्य किसी भी प्रकार की आगजनी से दौरान किये जाने वाले सुरक्षा के उपायों,आगजनी के दौरान बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। आमजन/ग्रामीणों से जंगलों में आग ना लगाने की अपील करते हुए उन्हें अपने आस पास लोगों को भी इस सम्बन्ध में प्रेरित करने हेतु बताया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया।