Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : शराब के नशे में हुडदंग व आमजन से गाली-गलौच करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 19.04.2025 को कोतवाली श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नर्सरी रोड श्रीनगर पर शराब के नशे में धुत होकर इस मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा है तथा लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो रखा है। 

इस सूचना पर तत्काल कोतवाली श्रीनगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन पुजारी, अपर उपनिरीक्षक संजय पुण्डीर मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर आस-पास के लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा है तथा लोगों से लडाई-झगडा व मारपीट करने पर उतारू हो रखा है। 

पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को काफी समझाने का प्रयास कर उसे शांतिपूर्वक अपने घर जाने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं माना और लगातार गाली-गलौच करता रहा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति सलमान निवासी नर्सरी रोड श्रीनगर को सार्वजनिक स्थान पर मारपीट, गाली गलौज कर शान्ति भंग करने के जुर्म में धारा - 170/126/135 BNSS के  तहत गिरफ्तार कर कोतवाली श्रीनगर लाया गया जहां पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


Comments