उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 20 अप्रैल को ज्योतिर्मठ थाना क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से एक अनमोल जीवन को बचाया जा सका। द्रोणागिरी व्यू प्वाइंट पर आत्महत्या का प्रयास कर रहे एक युवक को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया।
112 आपातकालीन सेवा के माध्यम से कोतवाली ज्योतिर्मठ को एक सूचना प्राप्त हुई। सूचना में बताया गया कि मलारी रोड स्थित द्रोणागिरी व्यू प्वाइंट पर एक व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। इस गंभीर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली ज्योतिर्मठ के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत मय पुलिस फोर्स के साथ तुरंत मौके के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने पाया कि एक युवक खतरनाक स्थिति में है और आत्महत्या का प्रयास कर रहा है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत और उनकी टीम ने धैर्य और मानवीयता का परिचय देते हुए युवक को बातों में उलझाया और उसे समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लगातार प्रयास के बाद पुलिस टीम युवक को सुरक्षित नीचे लाने और रेस्क्यू करने में सफल रही।
रेस्क्यू के बाद पुलिस ने युवक के संबंध में जानकारी जुटाई और उसके परिजनों से संपर्क किया। युवक के पिताजी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा कल, 19 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं चला गया था, जिससे वे काफी चिंतित थे और उसकी तलाश कर रहे थे।
युवक को सकुशल रेस्क्यू करने के बाद कोतवाली ज्योतिर्मठ लाया गया, जहाँ आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है, जिसके कारण एक संभावित दुखद घटना को टाला जा सका।