Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार की प्रियांशी रावत ने उत्तराखण्ड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में हासिल किया 25वां स्थान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जहां छात्र-छात्राएं खुशी में झूम उठे हैं जिसमें अधिकतर प्रदेश की होनहार बेटियों ने ही बाजी मारी है। इन्हीं में से एक बेटी कोटद्वार के लालपानी की रहने वाली प्रियांशी रावत भी हैं जिन्होंने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 94.20% अंक हासिल कर प्रदेश भर में 25वां स्थान हासिल किया है। प्रियांशी की इस उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता और गुरुजनों को गर्व की अनुभूति हुई है बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बता दें, प्रियांशी रावत कोटद्वार के लालपानी क्षेत्र की रहने वाली है। प्रियांशी राजकीय कन्या इंटर कालेज लालपानी की छात्रा है। वह बचपन से ही मेधावी छात्र रही है। प्रियांशी के पिता सतेंद्र रावत श्रमिक है और उनकी माता सतेश्वरी रावत आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत है। वहीं, प्रियांशी आगे चलकर एयर फोर्स में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहती है। प्रियांशी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं, उत्तर नारी टीम की ओर से प्रियांशी रावत को पूरे प्रदेश में 25वां स्थान हासिल करने पर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Comments