Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के प्रियांशु कुनियाल ने NDA परीक्षा में हासिल किया 74वां स्थान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं का भारतीय सेना में जाना बचपन से देखा एक सपना होता है। भारतीय सेना में शामिल होने के सपने को साकार करने के लिए कई युवा जी तोड़ मेहनत कर सेना में जगह बनाते है और राज्य का नाम गौरवान्वित करते हैं। आज ऐसे ही एक होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने नेशनल डिफेंस सर्विस (NDA) की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 74वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश को गौर  गौरवांवित किया है। हम बात कर रहे हैं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र प्रियांशु कुनियाल की। जिन्होंने एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 74वां स्थान प्राप्त किया है। प्रियांशु की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

बता दें, प्रियांशु कुनियाल ग्वालदम के देवाल ब्लॉक के मल्ला कनखूरा गांव के रहने वाले हैं। प्रियांशु के पिता प्रकाश चंद कुनियाल सेना से सेवानिवृत होने के पश्चात व्यवसाय का कार्य करते हैं तथा उनकी माता प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका के पद पर तैनात है। प्रियांशु की बहन कल्पना कुनियाल पंतनगर यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर से बीएससी कर रही हैं। वहीं, प्रियांशु ने अपनी पांचवी तक की शिक्षा सुधा पब्लिक स्कूल कुराड से पूर्ण की तथा कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है। प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा अध्यापकों को दिया है।


Comments