Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की सोनल पांडेय ने NET JRF परीक्षा में हासिल की सफलता

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड देवभूमि का नाम रौशन करने की कड़ी में बेटियां कभी भी बेटों से पीछे नहीं रही हैं। इतिहास उठाएंगे तो शायद बेटियां थोड़ा आगे ही नजर आएंगी। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चंपावत जिले की बेटी सोनल पांडे ने कमाल कर दिखाया है।  सोनल पांडे ने नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। सोनल की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।

बता दें, चंपावत जिले के लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा सोनल पांडे ने अर्थशास्त्र विषय से नेट जेआरएफ परीक्षा में सफलता हासिल  की है। जिससे उनके परिजनों का मान बढ़ा है। दरअसल सोनल ने 99. 99 प्रतिशत अंक स्कोर कर इस राष्ट्रीय परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। सोनल इससे पहले यू सेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है। सोनल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनो और विशेष रूप से डॉक्टर अर्चना त्रिपाठी को दिया है।

Comments