उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों (18 से 20 अप्रैल) के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम की गतिविधियाँ तेज हो सकती हैं, जिससे भूस्खलन, सड़क अवरोध और अन्य आपदाओं का खतरा बढ़ गया है।
IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों में उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में निम्नलिखित मौसमी गतिविधियों की संभावना है:
18 अप्रैल : उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, झोंकेदार हवाएँ (30-40 किमी/घंटा)।
19 अप्रैल : देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में ओलावृष्टि और 70 किमी/घंटा तक की तेज हवाएँ। इसके अलावा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में भीषण मौसम की आशंका।
20 अप्रैल को राज्य के अधिकांश जिलों में गर्जन और बिजली के साथ भारी वर्षा की संभावना।