Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी भूमिका अधिकारी ने पास की NDA परीक्षा, हासिल की 58वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ के युवा विषम परिस्थितियों के बावजूद सिविल सेवा, सेना सहित सभी क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर रहे हैं और अपनी मेहनत की बदौलत नाम कमा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत की रहने वाली भूमिका अधिकारी के बारे में जिन्होंने NDA की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

आपको बता दें, भूमिका अधिकारी ने NDA की परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया में 58वीं रैंक हासिल की है। भूमिका अधिकारी आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की होनहार छात्रा रही है। भूमिका न केवल पढ़ाई में होनहार छात्रा है बल्कि उसने एनसीसी कैडेट के रूप में उन्होंने अनुशासन, नेतृत्व कौशल और देशभक्ति का भी प्रदर्शन किया। अपनी इसी कड़ी मेहनत और अनुशासन के दम पर भूमिका ने NDA की परीक्षा में सफलता हासिल की है। 

भूमिका अधिकारी के पिता गुमान सिंह अधिकारी कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर, रानीखेत में कुमाऊँ स्काउट्स यूनिट में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं, वहीं भूमिका की माता विमला अधिकारी एक गृहिणी हैं।

Comments