Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : UPPSC परीक्षा में संगीता बिष्ट ने हासिल किया 66वा स्थान, बनेंगी नर्सिंग ऑफिसर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में लगातार प्रतिभा अपना डंका बजा रही है। आज हर क्षेत्र में देवभूमि उत्तराखण्ड का युवा काबिज है और गौरवान्वित कर रहा है। 

वहीं, अब इसी कड़ी में नैनीताल जिले के रामनगर के विपिन विहार कोटद्वार रोड निवासी संगीता बिष्ट का नाम भी शामिल हो गया है। जिन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) परीक्षा में 66 वीं रैंक हासिल की है।

आपको बता दें, संगीता बिष्ट ने UPPSC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। संगीता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। 

संगीता ने अपनी हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2014 में 84% अंकों के साथ व  इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2016 में 77% के साथ जीजीआईसी रामनगर कॉलेज  से उत्तीर्ण की।  

सके बाद संगीता ने नर्सिंग की पढ़ाई गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग रोशनाबाद हरिद्वार से 2023 में 86% के साथ उत्तीर्ण की और वर्तमान में संगीता दिल्ली के एम्स से नर्सिंग की  पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच   संगीता ने नर्सिंग ऑफिसर महिला परिषद में सफलता हासिल की।  

बताते चले संगीता के पिता बस चालक है और माता गृहणी है। संगीता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से  उन्हे लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Comments