Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शिल्पा चौहान ने UPSC परीक्षा में हासिल की सफलता, पाई 188वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और समाज और देश को उन पर गौरन्वित करती है। 

इसी क्रम में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उत्तीर्ण कर देश का नाम रोशन किया है।

देहरादून विधानसभा चकराता अंतर्गत ग्राम शेडिया निवासी शिल्पा चौहान ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 188वीं रैंक हासिल की है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल तो है ही साथ ही पूरे प्रदेश को गौरवान्वित महसूस करवाया है।

आपको बता दें, शिल्पा चौहान जौनसार बावर की पहली महिला आईएएस अधिकारी होंगी। शिल्पा चौहान की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई। इसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके ठियोग व बिलासपुर से कक्षा 10 और 12 वीं की पढाई की। 

इसके बाद उन्होंने स्नातक डीएवी से करने के बाद दिल्ली से एक साल कोचिंग की। उन्होंने पहले ही प्रयास में परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनके पिता राजेंद्र सिंह चौहान भारतीय सेना में सेवारत हैं। आजकल वह दिल्ली में तैनात हैं। उनकी माता संगीता चौहान गृहणी हैं।

वहीं, इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर्स की तो शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है। हर्षित गोयल को दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

Comments