Uttarnari header

uttarnari

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाला युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

26 अप्रैल को वादिनी द्वारा थाना गोपेश्वर पर एक तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री काफी दिनों से पेट में दर्द की शिकायत कर रही थी जब उसे रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड आदि के चेकअप के आधार पर उसे 06 माह की गर्भवती होना बताया गया।  पूछताछ पर उसके द्वारा अभियुक्त नितिन उर्फ निक्कू पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम लासी थाना व जिला चमोली उम्र 21 वर्ष का नाम लेकर उसे घटना में शामिल होना बताया गया। 

वादिनी की तहरीर पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या 12/25 धारा 65 बी.एन.एस वी व 5/6 पोक्सो अधिनियम में अभियुक्त पंजीकृत विवेचना महिला उपनिरीक्षक के सुपुर्द हुई। 

प्रकरण नाबालिग पीड़िता से संबंधित गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अभियुक्त नितिन उपरोक्त को मुकदमें में थाना गोपेश्वर क्षेत्र से पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिसको आज बाद मेडिकल परीक्षण संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष आज पेश किया जा रहा है।

Comments