Uttarnari header

uttarnari

29 जवान बने मैन ऑफ द मंथ, 4 महिला आरक्षियों को मिला वूमेन ऑफ द मंथ का तमगा

उत्तर नारी डेस्क 


हरिद्वार में जवानों को जोश से लबरेज करने के मकसद से सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान 29 जवान मैन ऑफ द मंथबने और 4 महिला आरक्षियों को  वूमेन ऑफ द मंथ का तमगा मिला है। वहीं, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कप्तान डोबाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। माह अप्रैल में पुलिस मैन ऑफ द मंथ के लिए चयनित कर्मियों का विवरण-

मीडिया सेल हरिद्वार
1- म.का. शशि चौहान

कोतवाली नगर हरिद्वार
2- कां. जसविंदर

थाना श्यामपुर
3- म.का. श्वेता

थाना कनखल
4- कां. दीपक चौधरी

कोतवाली ज्वालापुर
5- हे.कां. सरदार सिंह

थाना बहादराबाद
6- उ.नि. जगमोहन सिंह
7- कां. शाहआलम

कोतवाली रानीपुर
8- हे.कां. गोपीचंद
9- कां. कुंवर राणा

थाना सिड़कुल
10- हे.कां. सुनील सैनी
11- अनिल कण्डारी

कोतवाली रुड़की
12- कां. रईस खास

थाना कलियर
13- उ.नि. बबलू चौहान

कोतवाली गंगनहर
14- अ.उ.नि. मनीष कवि

कोतवाली मंगलौर
15- कां. सुधीर

थाना भगवानपुर
16- कां. दीपक मंमगांई

थाना झबरेड़ा
17- कां. सुरेन्द्र

कोतवाली लक्सर
18- कां. मनोज

थाना पथरी
19- कां. ब्रह्मदत्त जोशी

थाना खानपुर
20- उ.नि. समीप पाण्डे

थाना बुग्गावाला
21- उ.नि. लोकपाल परमार

ए.एन.टी.एफ.
22- म.का. चांदनी

कार्यालय क्षेत्राधिकारी लक्सर
23- म.का. सरिता तोमर

कार्यालय क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर
24- अ.उ.नि. आनन्द पाल

पुलिस लाइन ज्वालापुर
25- कां. ललित चौहान

यातायात हरिद्वार
26- कां. मुकेश काम्बोज

यातायात रुड़की
27- केन ऑपरेटर दीपक चन्द्र 
28- होमगार्ड टिंकू

फायर स्टेशन मायापुर
29- म. फायरमैन पारुल पंवार

फायर स्टेशन रुड़की
30- चालक सुनील खन्ना

दूरसंचार
31- हे.कां. शिवम कुमार

पीएसी
32- कां. देवेन्द्र कुमार

पुलिस कार्यालय
33- अनुचर राजेन्द्र सिंह

Comments