उत्तर नारी डेस्क
बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। वो उम्मीदवार जो बैंकों में काम करने के लिए इच्छुक हैं उनके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिए है।
आपको बता दें, योग्य उम्मीदवार 20 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है।
अधिक जानकरी के लिए आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता विवरण:-
असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट): किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ CA, CMA (ICWA), CS या फाइनेंस में MBA/MMS/PGDM/PGDBM डिग्री आवश्यक है।
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी): उम्मीदवार के पास BE/B.Tech/MCA/M.Sc (IT)/MS/M.Tech या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड M.Tech डिग्री होनी चाहिए। ये डिग्री कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या साइबर सुरक्षा जैसे विषयों में होनी चाहिए।
आयु सीमा:-
उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2025 को कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।