उत्तर नारी डेस्क
बीती रात गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आते हुए पंजाब नेशनल बैंक के ATM के पास से संदिग्ध गतिविधियां दिखी। एक युवक भागते हुए दिखाई दिया जबकी ATM के बाहर एक i-20 कार खड़ी मिली। एटीएम का शटर बंद मिला और अंदर से आवाजें सुनाई दी।
मुस्तैदी दिखाते हुए टीम ने शटर को बाहर से लॉक कर दिया तथा अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचने पर शटर खोलकर दो चोरों को दबोचा। तब तक दोनो संदिग्ध गैस कटर की मदद से आधा ATM काट चुके थे। i20 कार पर लगी नम्बर प्लेट भी फर्जी पायी गई।
पूछताछ में सामने आया कि नशे के आदी दोस्त ATM काटने का तरीका यू ट्यूब से सीख मुनाफा कमाने हरियाणा से हरिद्वार आये थे। दो-तीन दिन की रैकी के बाद आज वारदात को अंजाम दिया जाना था लेकिन हरिद्वार पुलिस के मुस्तैद जवानों ने इनका प्लान फेल कर दिया। एक फरार की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपित-
1- कार्तिक राणा पुत्र राजेन्द्र राणा निवासी विकासनगर सैक्टर 29 पानीपत हरियाणा
2- धीरज पुत्र जयपाल निवासी राजीव कॉलोनी हासी रोड़ करनाल हरियाणा
बरामदगी-
(1) आई -20 कार नम्बर HR20AD1627
(2) एक गैस सलैण्डर मय गैस कटर
(3) एक पैट्रोमैक्स 05 किलो
(4) एक छोटा कटर, स्प्रे
(5) एक लोहे का राड
(6) नम्बर प्लेट HR26BJ7889