उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया है। आज सुबह गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे एक पहाड़ी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 5 से 6 लोग सवार थे। 4 की मौत की सूचना है, वहीं दो घायल बताए जा रहे हैं।
हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव टीमें मौके की ओर रवाना हो गई। दुर्घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट कम्पनी का हेलीकाप्टर एरो ट्रिंक था। दुर्घटनास्थल पर पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT, 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम पहुंच गई हैं।