Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं अब एक दु:खद  ख़बर कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला से सामने आई है। जहां आज शनिवार तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है। वही एक अन्य के घायल होने की भी सूचना है।

परिजनों के अनुसार, आज बारिश के दौरान बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरी है। जिसमें बच्ची की मौत हो गई, वही उसी परिवार की एक महिला भी बिजली गिरने के बाद से बेहोश है। 

परिवार वालों ने इसकी सूचना तुरंत 112 एमरजेंसी नंबर पर दी लेकिन एंबुलेंस न पहुंचने पर परिवार वाले दोनों को ही बेस अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद 14 वर्षीय बच्ची शिवानी को मृत घोषित कर दिया है और बेहोश महिला सोनम का इलाज जारी है।


उत्तराखण्ड के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश 

उत्तराखण्ड के कई जिलों में आज भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसका येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों में गर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 11 मई तक प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में मौसम बदला रहेगा। खासतौर पर पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जबकि, 12 मई से प्रदेशभर के मौसम में सुधार देखने को मिलेगा।


बारिश और बिजली कड़कड़ाने पर क्या बंद कर देना चाहिए फोन?  जानिए

बारिश के दिनों में बिजली की गरज-चमक मोबाइल को बम के समान विस्फोटक बना सकती है, इस तरह के मामले लगातार आ रहे है। बारिश और बादल की तेज गरजना के समय मोबाइल का उपयोग कर रहे हो तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है।


इस तरह से बचा जा सकता है अधिक रेडिशन से

जानकारों के मुताबिक मोबाइल टावर के जितने करीब होकर बात करेंगे, उतना घातक रहता है। लोगों को जब तेज बारिश हो तो मोबाइल का उपयोग न के बराबर करना चाहिए। रेडिएशन कम करने अपने फोन के साथ फेराइटबीड लगा सकते हैं। यह तरंगों को रोकने का काम करता है। मोबाइल रेडिएशन फील्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल विशेषज्ञ से ले सकते हैं।

मोबाइल से ज्यादा टॉवर के करीब बात करना घातक

जानकारों के मुताबिक मोबाइल में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें होती हैं। आप किसी ऐसी जगह मौजूद हों, जहां बिजली चमक रही हो तो मोबाइल का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बिजली को अपनी ओर खींच लेगा। ऐसी स्थिति में बिजली की तरंगें मोबाइल में प्रवेश कर जाएंगी और विस्फोट हो जाएगा। मोबाइल का उपयोग तेज बारिश व गरजना के समय ज्यादा घातक हो रहा है।


Comments