उत्तर नारी डेस्क
रविवार शाम को कोटद्वार नगर निगम प्रेक्षागृह में पं. भैरव दत्त धूलिया जी की स्मृति में कर्मभूमी फाउंडेशन उत्तराखण्ड द्वारा तृतीय पत्रकार पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि स्व. भैरव दत्त धूलिया जी, कर्मभूमि पत्र के संपादक, दूरदर्शी पत्रकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व विधायक आज भी अपने विचारों, मूल्यों और संघर्षों से हम सभी को प्रेरित करते हैं। विचारों की स्वतंत्रता और सत्य के प्रति निष्ठा ही पत्रकारिता की असली पहचान है।
बता दें, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी को पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘पंडित भैरवदत्त धूलिया पत्रकारिता पुरस्कार’ से नवाज़ा गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ऋतु भूषण खंडूड़ी तथा कर्मभूमि फाउंडेशन की अध्यक्षा सुमित्रा धूलिया के हाथों उनको शॉल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपये की धनराशि का चेक भी भेंट किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने पहाड़ी के योगदान को सराहा। वहीं, इस अवसर पर शिक्षाविद योगेश पांथरी, मेयर शैलेन्द्र रावत, चक्रधर कंडवाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रभात डबराल, विपिन उनियाल , योगेश धस्माना, सुमित्रा धूलिया, तिग्मांशु धूलिया, कर्नल विकास डिमरी,ज्योत्स्ना धूलिया, सुनीता विद्यार्थी, हर्ष डोभाल, अजीत मैंदोला समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु धूलिया ने किया।