उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के साथ ही न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटियों की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने के निर्देश पर कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार से जारी धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त धुर्व पुर निवासी दीप चंद कुकरेती पुत्र गणेश चन्द्र व धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त नरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र लाल को आज गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी, आरक्षी प्रेम सिंह शामिल थे।