Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नशे में वाहन चलाते हुए पाये जाने वाले 21 चालकों के वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 13.05.2025 को समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्रि में चलाए गये चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 21 (कोटद्वार-08, श्रीनगर-05, यातायात कोटद्वार-04, लक्ष्मणझूला-02, यातायात श्रीनगर-01 व सतपुली-01) वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। 

इसके साथ ही जनपद में चलाये चेकिंग अभियान के दौरान ओवर स्पीड करने पर लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा 17 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने,वाहनों में ओवर लोड़िंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है


अस्मिता परिहार ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में किया टॉप 

उत्तर नारी डेस्क 


काफी लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 13 मई को सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। जिसके बाद से परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं, इस बार नैनी झील में नाव चलाने वाले शख्स की बेटी ने 10वीं में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। अस्मिता की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि, पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

बता दें, नैनीताल के मल्लीताल स्थित सनवाल स्कूल की छात्रा अस्मिता परिहार ने अंग्रेजी में 71, हिंदी में 77, गणित में 79, विज्ञान में 80, सामाजिक विज्ञान में 77 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में 50 अंक हासिल किए। इस तरह से 98.6 फीसदी अंक लाकर अस्मिता ने नैनीताल में टॉप किया है। अस्मिता की यह सफलता इसलिए भी खास है. क्योंकि, अस्मिता ने कोई ट्यूशन क्लास भी नहीं ली। वह स्कूल से आने के बाद रोजाना 3 से 4 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती थीं और कुछ डाउट्स आदि क्लियर करने के लिए यूट्यूब का सहारा लेती थी।

Comments