Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : भूमि विवाद के चलते युवा ने अपने ताई और ताऊ पर किया जानलेवा हमला

उत्तर नारी डेस्क 

क्रोध मनुष्य के लिए हानिकारक है। क्यूंकि अक्सर क्रोध में आकर मनुष्य अपना ही नुकसान कर लेता है और क्रोध ही एक व्यक्ति की जिंदगी को पलभर में  मिटाने के लिए काफी होता है। अब एक ऐसा ही मामला उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिलें के कोटद्वार से सामने आया है। जहां पारिवारिक भूमि विवाद के चलते  युवक ने गुस्से में अपना आपा खो कर अपने ताऊ ताई पर जानलेवा हमला कर डाला। जिसमें ताई को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ताऊ भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल है।

जानकरी अनुसार, घटना सोमवार रात की है। हमले के बाद हमलावर ने खुद ही 108 को वारदात की सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवक ने गुस्से में आकर अपने ताऊ और ताई पर लोहे की रॉड से हमला किया। पारिवारिक भूमि को लेकर विवाद इतने हद तक आगे बढ़ जाएगा यह कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि युवक का गुस्सा इस कदर हावी हो जाएगा कि वह बिना कुछ सोचे-समझे हमला कर दिया। फ़िलहाल उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Comments