Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में MLA ऋतु खंडूडी ने टीबी से पीड़ित लोगों को राशन किया वितरित

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में आज विधायक ऋतु खंडूरी द्वारा कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित लोगों को 2 महीने का राशन वितरित किया गया। साथ ही, मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया गया।

आपको बता दें, यह पहल प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत की गई, ताकि मरीजों को पोषण और मानसिक सहयोग मिल सके और वे जल्द स्वस्थ हो सकें। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने बताया कि हमे अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए, गंदगी से बचना चाहिए है और स्वच्छ भोजन पानी लेना चाहिए, जिससे इस तरह की बीमारियों से बचा जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने पीड़ितों को टीबी रोग में काम आने वाले राशन जैसे अंडे, प्रोटीन और साबूत अनाज वितरित किया और आगे भी सहयोग करते रहने की बात कही।

Comments