उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 5 मई को प्रेम चन्द निवासी ध्याडी डण्डा सतपुली द्वारा थाना सतपुली पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि 28 अप्रैल को मैं SBI बैंक सतपुली में ATM से पैसा निकालने गया था जहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा एटीएम कार्ड बदलकर मेरे खाते से 1,90,000/- रुपये अलग-अलग दिनों में निकाल दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में थाना सतपुली पर तत्काल मु0अ0सं0-03/2025, धारा- 316(2)/318(4) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु एटीएम व बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के पश्चात अभियुक्त का पता लगाया गया तत्पश्चात सर्विलान्स की मदद से कुशल सुरागसी पतारसी कर अथक प्रयासों के फलस्वरूप वादी से धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त धीरज सिंह निवासी-तिलफरी को दिनांक 9 मई को गुडगांव से गिरफ्तार किया गया है साथ ही अभियुक्त के कब्जे से वादी का एटीएम कार्ड ,1600/- नगदी व धोखाधड़ी के पैसों स खरीदा गया एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया।