उत्तर नारी डेस्क
चमोली : 9 मई को कोतवाली चमोली पर डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह चौहान और हेड कांस्टेबल पुष्कर तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि रोशन लाल पुत्र पूरण दास निवासी बुराली कोठियालसैण शराब के नशे में था और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने पर आमादा था। पुलिस टीम ने व्यक्ति को समझाने का भरसक प्रयास किया, परन्तु वह नहीं माना और लगातार अपनी पत्नी से मारपीट करने पर उतारू रहा।
स्थिति की गंभीरता और किसी भी संज्ञेय अपराध (जैसे गंभीर चोट पहुँचाना) को घटित होने से रोकने के लिए, पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया। यदि तत्काल गिरफ्तारी अमल में नहीं लाई जाती तो घरेलू हिंसा के परिणामस्वरूप कोई भी गंभीर संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल संभावना थी।
पुलिस द्वारा काफी समझाने व रोकने के बाद भी उक्त व्यक्ति के ना मानने और अपनी पत्नी के साथ मारपीट पर उतारू रहने पर, किसी संज्ञेय अपराध को घटित होने से रोकने के लिए, व्यक्ति को कारण बताते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसके बाद उसे माननीय उप जिला मजिस्ट्रेट, चमोली के न्यायालय में पेश किया गया है।