उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी स्नेह राणा ने क्रिकेट के मैदान पर इतिहास रच दिया है। स्नेह ने अपने श्रीलंका में खेली गई त्रिकोणीय महिला क्रिकेट सीरीज़ में 15 विकेट झटकते और शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है।
इसके साथ ही स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को टूर्नामेंट में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए कुल 15 विकेट झटक ने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुनी गईं है।
आपको बता दें, स्नेह ने श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू को अर्धशतक के करीब पहुंचने से पहले क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी और मदारा को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने 9.2 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और एक मेडन ओवर भी डाला।
वह त्रिकोणीय सीरीज़ में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाली दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले 2003 में ऑस्ट्रेलिया की कैथ्रीन फिट्जपैट्रिक ने यह उपलब्धि हासिल की थी।