उत्तर नारी डेस्क
देवाधिदेव महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने बाद आज प्रातःकाल 07:00 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गए हैं। वेदपाठियों, हकहकूक धारकों, तीर्थ पुरोहितों ने इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना की। सेना के बैंड की धुन के बीच भगवान के मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही अब आगामी छह माह तक भगवान भोले की पूजा रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में ही की जाएगी।
बता दें, गुरुवार को ही बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंची थी। बाबा के दर्शनों के लिये करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहले ही पहुंच चुके थे और जैसे ही आज शुक्रवार सुबह कपाट खुले तो पूरा धाम 'हर-हर महादेव' और 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर बाबा केदार के मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया।
आज कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर कहा "...आज हमने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पूजा भी की है। आज आतंकवाद और अलगाववाद जैसे मुद्दे जो हमारे सामने हैं, बाबा हमारे प्रधानमंत्री को शक्ति देंगे और पहलगाम में ऐसी घटना करने वाले दुश्मनों, राक्षसों का खात्मा होगा..."