Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन पांच जिलों में झमाझम बारिश की सम्भावना

उत्तर नारी डेस्क 

 

उत्तराखण्ड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से चारधाम वाले जिले भी शामिल हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने पहाड़ों में आवाजाही करने वाले लोगों को सावधानी बरतनी की सलाह दी है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार,  रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कई जगह बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। बता दें इन जिलों में तीन जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले वह हैं जिनमें चारधाम यात्रा संचालित होती है।

मौसम वैज्ञानिकों ने यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा का प्लान बनाने की सलाह दी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 11 मई तक राज्य में बारिश होने के आसार हैं। उत्तरकाशी जिले के लिए 7 और 8 मई को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Comments