Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सड़क पर खड़ी स्कूटी को भगा कर ले गया सांड

उत्तर नारी डेस्क 

अगर आप सोचते हैं कि स्कूटी सिर्फ इंसान चला सकता है तो जरा रुकिए। सोशल मीडिया की दुनिया में अब एक ऐसा ड्राइवर सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं और हंसी से लोट पोट भी। हम बात कर रहे हैं एक आवारा सांड की, जो अपनी मौज मस्ती में सड़क पर खड़ी एक स्कूटी को उठाकर ले जाता है। इस स्कूटी चोर सांड की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब वही फुटेज वायरल हो रही है। 

बता दें, ये अनोखा वीडियो उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से वायरल हुआ है, जहां एक स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी। तभी वहां अपनी मस्ती में झूमता एक सांड पहुंचा। पहले तो उसने इधर-उधर देखा, फिर जैसे ही उसकी नजर स्कूटी पर पड़ी बस फिर क्या था, वो उस पर सवार हो गया। मगर मजा तो तब आया जब उसने स्कूटी को सीधा धक्का मारना शुरू किया और धीरे-धीरे उसे गली के दूसरे छोर तक ले गया। इस दौरान स्कूटी न गिरी और न टेढ़ी हुई बल्कि सीधी चलती रही, जैसे कोई इंसान ही स्कूटी  चला रहा हो। इस वीडियो में सांड केवल स्कूटी चोरी ही नहीं करता बल्कि एक अच्छा चालक भी नजर आता है। सांड की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो भी शख्स इस वीडियो को देख रहा है उसकी हंसी रुक नहीं रही है।

Comments