उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और समाज और देश को उन पर गौरन्वित करती है। अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवा व युवतिओं की प्रेरणा भी बनती है। उत्तराखण्ड की बेटियां अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढाती है परन्तु सफलता के कई मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश को भी उन पर गौरन्वित होने का अवसर देती है। इसी कड़ी में आज हम आपको हल्द्वानी की दृष्टि बग्गा से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दृष्टि बग्गा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, दृष्टि बग्गा नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रामपुर रोड समता योग आश्रम गली की निवासी है। दृष्टि बग्गा ने इस वर्ष नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर लेक्चर शिप में ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक हासिल की है। दरअसल दृष्टि ने इसी वर्ष 2025 में गेट केमेस्ट्री की परीक्षा भी पास की थी। इससे पहले वर्ष 2024 में दृष्टि कुमाऊं यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट और डीएसबी केंपस नैनीताल में केमिस्ट्री की टॉपर रह चुकी है। बताते चलें दृष्टि की प्रारंभिक शिक्षा स्कॉलर्स अकैडमी एवं ऑरम द ग्लोबल स्कूल से हुई है इसके बाद दृष्टि ने सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम से पढ़ाई पूरी करने के पश्चात स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा डीएसबी केंपस नैनीताल से ही पूर्ण की है। दृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता संजय बग्गा और माता शालू बग्गा समेत अपने अन्य समस्त परिजनों को दिया है।