Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पौड़ी गढ़वाल के उपान्त डबराल का शो साइंस स्पार्क डीडी न्यूज़ पर हुआ लांच

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के गाँव डाबर से संबंध रखने वाले उपान्त डबराल का कार्यक्रम 'साइंस स्पार्क' डीडी न्यूज़ पर शुरू हुआ है। यह कार्यक्रम डीडी न्यूज़ पर हर शनिवार रात 09:30 बजे प्रसारित होगा, साथ ही इस कार्यक्रम को डीडी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। उपान्त डबराल इस कार्यक्रम के प्रोडूसर हैं। 

जैसा की नाम से ही पता लग रहा है, ये कार्यक्रम विज्ञान विषय से संबंधित है। हर सप्ताह विज्ञान के अलग-अलग विषयों को इस कार्यक्रम में दिखाया और समझाया जाएगा। इस कार्यक्रम के एंकर असीम मिश्रा हैं जो की डीडी न्यूज़ के जानेमाने न्यूज़ एंकर हैं। 

आपको बताते चलें कि उपान्त की शिक्षा कोटद्वार के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल और उसके बाद ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से हुई है। हाल ही में प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी ने भी डीडी न्यूज़ ज्वाइन किया है। डीडी न्यूज़ एक भारतीय सरकारी स्वामित्व वाला हिंदी समाचार टेलीविजन चैनल है, जिसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा की गई है, जिसका स्वामित्व सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास है। 

यह दूरदर्शन का प्रमुख चैनल है। भारत का एकमात्र 24 घंटे का स्थलीय टीवी समाचार चैनल जो केवल हिंदी में प्रसारित होता है। प्रसार भारती बोर्ड ने बंद हो रहे डीडी मेट्रो के स्थान पर 24 घंटे का समाचार चैनल शुरू करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। इसके बाद 3 अक्टूबर 2003 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई । डीडी मेट्रो को 24 घंटे के टीवी समाचार चैनल में परिवर्तित कर डीडी न्यूज़ बना दिया गया, जिसे 3 नवंबर 2003 को लॉन्च किया गया।

Comments