उत्तर नारी डेस्क
आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल जैसी फैंटेसी क्रिकेट लीग के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग लखपति, करोड़पति भी बने हैं। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। उत्तराखण्ड से वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 में अब उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के सोमेेश प्रसाद नौटियाल भी करोड़पति बन गए हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर 2.05 करोड रुपए जीते हैं। उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड के रंवाई घाटी के नगर पालिका वार्ड नम्बर 1 के निवासी सोमेश प्रसाद नौटियाल ने बीते शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के मुकाबले में ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई। जिसका कप्तान हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को बनाया था, जिन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सोमेेश ने अपनी ड्रीम टीम का उपकप्तान शुभ्मन गिल को बनाया था, जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली। इस मैच में उनके द्वारा बनाई गई टीम ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किये और उन्होंने 2.05 करोड़ रुपये जीते है।करोड़पति बनने के बाद जहां सोमेश के परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।