Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार में स्टंटबाजी कर रहे युवक गिरफ्तार, वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर बेखौफ स्टंटबाज़ों पर नकेल कसी है। वहीं सड़कों पर स्टंटबाजी कर गुंडागर्दी करने वालों को पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है। भेल क्षेत्र में चलती कार से झूमते और झांकते युवकों की हरकतों पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया है। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई रानीपुर पुलिस ने कार को सीज़ करते हुए, युवकों पर सख़्त कार्रवाई की है।

भेल क्षेत्र में चलती कार से बाहर लटकते, खिड़कियों से झांकते और झूमते युवकों का वीडियो सामने आया था, जिसमें 4 युवक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को कब्जे में लिया और 4 युवकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि  मामले में “ड्रिंक एंड ड्राइव” के तहत कार्यवाही की गई है।युवकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराने की सख़्त चेतावनी दी गई है। कहा कि हरिद्वार पुलिस का साफ़ संदेश है कि सड़कों पर स्टंट नहीं, सिर्फ़ नियमों का सम्मान चलेगा। उहोंने कहा कि स्कूल में जा कर छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है। बताया कि हरिद्वार पुलिस की निगरानी में लगातार चल रही चेकिंग के दौरान अब तक कई वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।

Comments