उत्तर नारी डेस्क
देहरादून के डोईवाला से खबर सामने आयी हैं। जहां आज मंगलवार को देहरादून की ओर से आ रहा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा की बैरिकेडिंग से जा टकराया। जिसपर डंपर चालक ने समझदारी दिखाते हुए टोल प्लाजा से पहले पत्थर के बने बेरीकेडिंग पर टक्कर मार दी। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
आपको बता दें, मंगलवार की सुबह खनन सामग्री से भरा एक डंफर देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा था कि इसी दौरान मढ़ीमाई मंदिर से थोड़ा नीचे आकर अचानक डंपर के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने समझदारी दिखाते हुए सीधा टोल प्लाजा की किसी भी लेन में ना ले जाकर पत्थर के बैरिकैडिंग से टक्कर मार दी जिससे ट्रक जहां का तहां रुक गया। मामले में कोई हताहत नहीं हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया बाद में ट्रक को हटवा कर व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।