Uttarnari header

uttarnari

शराब की दुकान पर ओवररेटिंग को लेकर बवाल करने वाले 6 व्यक्तियों के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 

21 जून को कोतवाली मसूरी के चौकी लण्ढौर क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान पर ओवर रेट को लेकर दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा व मार पिटाई हो गई थी। दोनों पक्षों की तरह से किसी के द्वारा पुलिस को शिकायत नहीं दी गई, कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा घटना का संज्ञान लेकर दोनों पक्षों को थाने लाया गया। दोनों पक्षों द्वारा बताया गया हम दोनों पक्ष एक दूसरे को भली भांति जानते हैं तथा गलतफहमी के चलते व आवेश के कारण हमारा आपस में झगड़ा हो गया था‌ और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे, भविष्य में हमारे द्वारा ऐसी कोई घटना की पुर्नवृत्ति नहीं की जाएगी। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाने में अपना लिखित माफी नाम दिया गया‌, पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक करते हुए पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। 


नाम पता :-

1- रविंद्र सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी हैप्पी वैली मसूरी 

2-  मनवीर सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी उपरोक्त 

3- मनोज थापा पुत्र जगत बहादुर थापा निवासी उपरोक्त।

4- नवनीत पुत्र प्रवेश निवासी लैंडर बाजार मसूरी। 

5- यश पुत्र मनीष निवासी उपरोक्त। 

6- अरुण पुत्र यशपाल निवासी बालूगंज मसूरी ।

Comments