Uttarnari header

कोटद्वार : बारिश के दौरान घर पर गिरी आकाशीय बिजली, घर क्षतिग्रस्त

उत्तर नारी डेस्क 

आज शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान कोटद्वार में एक घर पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे घर क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, गनीमत रही कि इस दौरान परिवार के सभी लोग दूसरे कमरे में थे, जिस कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खूनीबढ़ में एक घर पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे घर क्षतिग्रस्त हुआ है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण छत पर छेद हो गया। सूचना मिलते ही पटवारी भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।


बारिश और बिजली कड़कड़ाने पर क्या बंद कर देना चाहिए फोन?  जानिए

बारिश के दिनों में बिजली की गरज-चमक मोबाइल को बम के समान विस्फोटक बना सकती है, इस तरह के मामले लगातार आ रहे है। बारिश और बादल की तेज गरजना के समय मोबाइल का उपयोग कर रहे हो तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है।


इस तरह से बचा जा सकता है अधिक रेडिशन से

जानकारों के मुताबिक मोबाइल टावर के जितने करीब होकर बात करेंगे, उतना घातक रहता है। लोगों को जब तेज बारिश हो तो मोबाइल का उपयोग न के बराबर करना चाहिए। रेडिएशन कम करने अपने फोन के साथ फेराइटबीड लगा सकते हैं। यह तरंगों को रोकने का काम करता है। मोबाइल रेडिएशन फील्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल विशेषज्ञ से ले सकते हैं।


मोबाइल से ज्यादा टॉवर के करीब बात करना घातक

जानकारों के मुताबिक मोबाइल में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें होती हैं। आप किसी ऐसी जगह मौजूद हों, जहां बिजली चमक रही हो तो मोबाइल का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बिजली को अपनी ओर खींच लेगा। ऐसी स्थिति में बिजली की तरंगें मोबाइल में प्रवेश कर जाएंगी और विस्फोट हो जाएगा। मोबाइल का उपयोग तेज बारिश व गरजना के समय ज्यादा घातक हो रहा है।

Comments