Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस ने 9 तथा पौड़ी पुलिस ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर किये चालान

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय के आदेशों के क्रम में “ऑपरेशन लगाम” के तहत पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के साथ-साथ जनपद पौड़ी में धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है इन प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने हेतू समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों द्वारा दिन-रात सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पौड़ी पुलिस जनपद में चलाये आपरेशन लगाम के तहत सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 13 (कोतवाली कोटद्वार-09 व पौड़ी-04) व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी।


नाम पता हुड़दंगी।

कोतवाली कोटद्वार
1. राजीव पुत्र रामप्रसाद, निवासी-प्रजापति नगर कोटद्वार
2. सतेन्द्र प्रसाद पुत्र शिवप्रसाद शर्मा, निवासी-नन्दपुर कोटद्वार पौडी गढवाल
3. संजय पुत्र जसवंत, निवासी-पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार पौडी गढवाल
4. राजीव प्रजापति पुत्र ठाकुर दास, निवासी-प्रजापति नगर कोटद्वार पौडी गढवाल
5. नरेश कुमार पुत्र विहारी लाल निवासी-प्रजापति नगर कोटद्वार पौडी गढवाल
6. महेन्द्र पुत्र इन्द्र सिंह निवासी-गाडीघाट प्रजापति नगर पौडी गढवाल
7. अमन गोयल पुत्र सुरेश गोयल निवासी-गोखले मार्ग कोटद्वार पौडी गढवाल
8. उमंग पुत्र सुरेन्द्र रावत निवासी- काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार पौडी गढवाल
9. नवीन विष्ठ पुत्र स्व0 नरेन्द्र सिह निवासी-काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार पौडी गढवाल


कोतवाली पौड़ी

1. अर्जुन सिंह रूपलाल, निवासी- धारकोट, उत्तरकाशी।

2. बलवीर सिंह पुत्र जगत सिंह, निवासी- ताराकोट, उत्तरकाशी।

3. अमीनचंद पुत्र साधू, निवासी पुरोला उत्तरकाशी।

4. तनुज पुत्र कुशला प्रसाद, निवासी- देवरा सोनाली पुरोला उत्तरकाशी।


Comments