Uttarnari header

uttarnari

केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर CM धामी ने पत्रकारों से की बातचीत, बताई सरकार की उपलब्धियां

उत्तर नारी डेस्क 

केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की और केंद्र सरकार की उपलब्धियां का जिक्र किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन 11 सालों को ऐतिहासिक नवाचार और आविष्कार के लिए जाना जाएगा क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का भी फायदा मिला है। सीएम धामी ने कहा कि 2014 से पहले जो सरकारी रही है उनके समय में भ्रष्टाचार और घोटाले इतने हुए हैं कि जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही थी लेकिन 2014 के बाद से लेकर अब तक विकास कार्यों का नया इतिहास लिखा गया है।

Comments