Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : घात लगाए गुलदार ने महिला पर किया हमला, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र द्वारिकाल ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कांडाखाल जवाड़ गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बीते दिन शाम करीब साढ़े चार बजे गुलदार ने जंगल में बकरी चरा रही 34 वर्षीय अनीता देवी पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के तीन घंटे बीत जाने के बावजूद वन विभाग और प्रशासन का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है। इससे लोगों में गहरी नाराजगी है और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और आदमखोर गुलदार को पकड़ा जाए। वहीं ग्रामीणों का कहना है पिछले कई दिनों से गुलदार क्षेत्र में देखा जा रहा था जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी और बन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की गई थी लेकिन वन विभाग ने बिना घटना घटित हुए पिंजरा लगाने से मना कर दिया था अगर समय से पहले वन विभाग गुलदार को पकड़ देता तो शायद आज अनीता देवी जिंदा होती। वन विभाग की लापरवाही से अनीता देवी की जान गई है। वन विभाग और प्रशासन की लापरवाही पर उठ रहे सवालों के बीच अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक जागते हैं।

Comments