Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने 3.5 लाख रु0 कीमत की 11.43 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 नशा तस्कर किए गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

इसी क्रम में दिनांक 21.06.2025 को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा पराग डेरी पौड़ी रोड उफल्डा के पास दो व्यक्तियों ललित सिंह, निवासी चमोली व राजू कार्की, निवासी सतपुली कब्जे से क्रमशः 5.75 ग्राम एवं  5.68 ग्राम (कुल 11.43 ग्राम) अवैध स्मैक बरामद हुई।

पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तो को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा स्मैक को बरैली व देहरादून से श्रीनगर में कॉलेज एवं अन्य संस्थानों में छात्रों को सप्लाई करने के लिए लाई गयी है। दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 42/2025, धारा- 8/21 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुकतों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त:-

1. ललित सिंह नेगी (उम्र 35 वर्ष) पुत्र श्री बिक्रम सिंह निवासी- ग्राम- रिठोली जाख , दिखोली, थाना- कर्णप्रयाग, जिला- चमोली

2. राजू कार्की (उम्र 26 वर्ष) पुत्र श्री प्रेम कार्की, निवासी- संगलाकोटी, थाना- सतपुली पोखड़ा,,जनपद- पौड़ी गढ़वाल


बरामद माल

कुल 11.43 ग्राम अवैध स्मैक  (कीमत लगभाग 3.5 लाख रू0)


पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0- 42/2025, धारा- 8/21 NDPS ACT


पुलिस टीम

1. उपनिरीक्षक श्री मुकेश भट्ट

2. उपनिरीक्षक श्री मुकेश गैरोला

3. मुख्य आरक्षी 82 ना0पु0 मनोज बामसुवाल- सीआईयू 

4. मुख्य आरक्षी हरीश कुमार-सीआईयू 

5. मुख्य आरक्षी 244 ना0पु0 हर्षवर्धन राणा 

6. मुख्य आरक्षी 116 ना0पु0 सन्दीप चौहान

7. आरक्षी 377 ना0पु0 मुकेश आर्य- सीआईयू

Comments