उत्तर नारी डेस्क
एक नाबालिग बालिका उम्र-13 वर्ष, निवासी- बिलाईगढ़, छत्तीसगढ़ ने चौकी रामझूला पर आकर बताया कि वह श्री नीलकण्ठ मन्दिर दर्शन करने के लिए अपने परिजनों के साथ आयी है और वह गीता भवन के पास से अपने परिजनों से बिछुड़ गई है। इस पर चौकी रामझूला में तैनात पुलिस कार्मिकों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी पर बने खोया पाया टीम की सहायता से सी.सी.सी.टी.वी कैमरों को देखकर साथ ही स्थानीय लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना प्रेषित कर काफी प्रयासों के पश्चात बच्ची को सकुशल ढूंढ़कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
साथ ही राम बहादुर सिंह, निवासी-छपरा बिहार ने नीलकंठ चौकी पर आकर बताया कि मैं परिवार के साथ नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन करने हेतु आया हूँ मंदिर में दर्शन के दौरान काफी भीड़-भाड़ होने के कारण मेरा 05 वर्षीय बालक हमसे कहीं अलग हो गया है बालक को हमारे द्वारा काफी खोजने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण नहीं मिल पा रहा है। इस पर नीलकंठ मन्दिर परिसर में तैनात पुलिस कार्मिकों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खोया पाया स्क्वायड की सहायता और लगातार अनाउन्समेन्ट कर काफी प्रयासों के पश्चात बच्चे को सकुशल ढूंढ़कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।जिस पर परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
पुलिस टीम
1. मुख्य आरक्षी श्री सुवर्धन
2. होमगार्ड 1524 अजय
3. पीवीडी विमल बिष्ट