Uttarnari header

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई मानव तस्कर विरोधी सेल एएचटीयू ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की। इस दौरान महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार किये गये। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेटर मालिक समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।  

पुलिस की एएचटीयू यूनिट को सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित एक स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार कराया जा रहा है। इस सूचना पर एएचटीयू की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर करीब 20 से 25 पुलिसकर्मियों के साथ रामनगर स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा। जिसके बाद स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके से चार महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार किया है। जो सभी मौके पर आपत्तिजनक हालत में मिले थे। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

Comments